अमरावती/दि.1 – जिले के दर्यापुर तहसील अंतर्गत मौजा लोतवाडा में दलित बस्ती के समिप तालाब का निर्माण किया गया है. इस तालाब का निर्माण करते वक्त खुदाई व आउटलेट-इललेट का नियोजन गलत पद्धति से किया गया. जिससे तालाब में पानी भरने के बाद यह पानी परिसर के घरों में घुसता है, जिससे संबंधित घर बारिश में बह जाने का डर है. इसलिए संबंधित निकृष्ठ तालाब को बुझाने की मांग महिला मुक्ति मोर्चा ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में दी. निवेदन में बताया गया कि, इस निकृष्ठ निर्माण के कारण नाले के किनारे पर रहने वाले घर पानी में समाने का डर है. जिसके लिए लोगों ने कई बार तालाब बुझाने की मांग कर आंदोलन किये. लेकिन अब तक उन आंदोलनों की दखल प्रशासन ने नहीं ली है.
आगामी बरसात में तालाब की मिट्टी बहकर तालाब का पानी तबाही मचाने का खतरा बना है. इसलिए जिला प्रशासन तुरंत मौके का निरिक्षण कर लोगों को संभाव्य खतरे से बचाये अन्यथा सभी नागरिक बेमियादी भूख हडताल पर बैठेंगे. निवेदन देते वक्त अशोक खरात, संगीता वाघ, रविंद्र इंगले, गणेश झासकर, ललीता तायवाडे, पंकज डोनारकर, अजय वाघमारे, रमेश मोहोकार, शुभम तायडे समेत नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.