अमरावती

इम्पिरिकल डेटा के मध्यप्रदेश मॉडल का अनुकरण करने की मांग

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने स्पष्ट की भूमिका

* ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग से चर्चा
अमरावती/दि.28– राज्य में स्थानीय निकाय संस्थाओं में ओबीसी प्रवर्ग को आरक्षण देने के लिए गठित ओबीसी आरक्षण समर्पित आयोग से मिलकर भाजपा के ओबीसी मोर्चा द्बारा ओबीसी आरक्षण के लिए इम्पिरिकल डेटा के मध्य प्रदेश मॉडल का अनुकरण करने की मांग की गई. संभागीय आयुक्त कार्यालय में समर्पित आयोग के अध्यक्ष जयंतकुमार बांठिया को निवेदन देकर ओबीसी आरक्षण के लिए ठोस प्रयास करने की मांग ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे, विदर्भ संपर्क प्रमुख राजु डांगे, महाराष्ट्र ओबीसी मोर्चा सचिव योगेश वानखडे, जयंत आमले, विशाल गणगणे, अमोल ढोणे, शहर भाजपा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विवेक चुटके, महासचिव एड. अतुल भेरडे, निलेश सातपुते, कुणाल टिकले, हेमंत श्रीवास्तव आदि ने आयोग से किये चर्चा में की.
विगत 60 वर्षों में ओबीसी प्रवर्ग को राज्य का नेतृत्व करने का मौका नहीं मिला. ओबीसी को विधानसभा व लोकसभा में आरक्षण नहीं रहने से ओबीसी समाज की मांगों पर अनदेखी हो रही है. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने ओबीसी का आरक्षण वापिस हासिल किया है. उसी तर्ज पर राज्य सरकार भी ओबीसी आरक्षण के लिए सभी निर्देश पूर्ण कर ओबीसी को आरक्षण देने सकारात्मक प्रयास करें, यह भूमिका ओबीसी मोर्चा की है. जिस पर समर्पित आयोग के साथ विस्तार से चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button