अमरावतीमुख्य समाचार

गडगडेश्वर को ब श्रेणी देने की मांग

श्रीकांत भारतीय ने उठाया मुद्दा

* तपोवनेश्वर और ऋणमोचन का भी हो समावेश
अमरावती/दि.4- शहर के दिनोंदिन लोकप्रिय होते जा रहे श्रीक्षेत्र गडगडेश्वर सहित तीन तीर्थ क्षेत्रों को पर्यटन का ब दर्जा देने की मांग श्रीकांत भारतीय ने गुरुवार को उच्च सदन में उपस्थित की. उन्हें मंत्री महाजन ने इस बारे में उचित कदम उठाने का भरोसा दिलाया. भारतीय ने चांदूर रेल्वे मार्ग के बेडोना स्थित तपोवनेश्वर और भातकुली अंतर्गत ऋणमोचन श्रीक्षेत्र को भी पर्यटन की ब श्रेणी देने की मांग की है.
भारतीय का सदन में कहना रहा कि इन जगहों पर अनेक पर्यटन प्रेमी आते हैं. किन्तु वहां सुविधाएं नहीं है. जिससे इन क्षेत्र को राज्य शासन ब वर्ग का दर्जा देकर उनका विकास करें, सुविधाएं बढ़ाए तो निश्चित ही पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा. बड़ी संख्या में सैलानियों का उपरोक्त जगहों पर आना-जाना बढ़ेगा, जिससे निश्चित ही रोजगार भी उत्पन्न होंगे और यह स्थान मशहूर होंगे.
उल्लेखनीय है कि दोनों शिवालय गडगड़ेश्वर और तपोवनेश्वर पीढ़ियों से अमरावती के लोगों का श्रद्धास्थान रहे हैं. उसी प्रकार ऋणमोचन भी प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र है. पौष माह में वहां महीनेभर की यात्रा होती है.

Related Articles

Back to top button