अमरावती

राज्य सभा मेें कुणबी समाज को उम्मेदवारी देने की मांग

सभी पार्टीयों को पत्र लिखकर किया अनुरोध

अमरावती/दि.26– राज्य में राज्य सभा चुनाव कराए जा रहे है. लेकिन इस चुनाव के लिए चारों पार्टीयों ने उम्मीदवार देते वक्त विदर्भ के 32 प्रतिशत कुणबी समाज का विचार ही नहीं किया. पश्चिम महाराष्ट्र के मराठा उम्मीदवार को उम्मीदवारी देने से विदर्भ के कुणबी समाज का समाधान हो जाएंगा, ऐसी धारणा पार्टीयों की है. लेकिन उसी धारणा के कारण कुणबी समाज परिषद से वंचित रहा है. इसलिए भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना, राष्ट्रवादी ने विदर्भ के कुणबी समाज के व्यक्तियों को राज्यसभा की उम्मीदवारी देने की मांग कुणबी समाज संगठन ने की. राष्ट्रवादी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, देवेंद्र फडणवीस, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को पत्र लिखकर राज्यसभा में कुणबी समाज को न्याय देने की मांग की गई है, ऐसी जानकारी आज कुणबी समाज संगठन द्बारा आयोजित पत्रवार्ता में दी गई.
कुणबी समाज ओबीसी प्रवर्ग का महत्वपूर्ण घटक है. पश्चिम महाराष्ट्र के मराठा समाज से कई अधिक पिछडा कुणबी समाज है. समाज में एकजूटता नहीं रहने से इसका लाभ पश्चिम महाराष्ट्र के मराठा को मिलता है. विदर्भ व कोंकण के कुणबी समाज को हमेशा दुय्यम दर्जा दिया जाता है. राज्यसभा के 6 सिटों पर प्रत्याशी देते वक्त कुणबी समाज को प्रतिनिधित्व देना अपेक्षित था. लेकिन अपेक्षा भंग हुआ. यह आरोप भी कुणबी समाज संगठन ने लगाया. जो पार्टी राज्यसभा में कुणबी समाज को प्रतिनिधित्व देंगी, उसी पार्टी के साथ कुणबी समाज रहेगा, यह घोषणा भी संगठन द्बारा की गई. पत्रवार्ता में कुणबी समाज संगठन के महाराष्ट्र अध्यक्ष नितीन अढाउ, महिला प्रमुख सिमा वाकोडे, शहराध्यक्ष गणेश भुसे, उपजिला प्रमुख शेषराव कडू, महाराष्ट्र उपाध्यक्ष गिरीष काले, जिला प्रमुख धनंजय वानखडे, शहर उपाध्यक्ष मंगेश किलोर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button