अमरावतीमहाराष्ट्र

हैदरपुरा-रहेमत नगर के नागरिकों पीआर कार्ड देने की मांग

क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.25-पश्चिमी क्षेत्र के नजुल क्षेत्र के हैदरपुरा, रहमत नगर, रौशन नगर, गुलशन नगर, बाबा चौक, अंसार नगर, पाटी पूरा, पठान पूरा, कमेला ग्राउंड ऐसे अनेक इलाकों को नागरकों को पीआर कार्ड देने की मांग जिलाधिकारी से की गई. इस आशय का ज्ञापन आज उक्त क्षेत्र के नागरिकों ने जिलाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि, उक्त नजुल क्षेत्र में रहने वाले नागरिक विगत 70 वर्षों से निवास कर रहे है. फिरभी वे अब तक अपनी मालिकी हकदार नहीं बन पाये है. 2019 में पी. आर कार्ड मिलने के लिए प्रशासन द्वारा सर्वे किया गया था. इलाके के लोग करीब 70 सालो से यहां रहते हैं. मगर आज भी यहा की जनता सरकारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. इसलिए उक्त क्षेत्र वासियों को जल्द से जल्द पीआर कार्ड दिया जाए, यह मांग की गई. ज्ञापन देते समय एड. शाहरूख शाह, शरीफ, खान, रहीम राही, हाफीज अहेफाज, असलम रहेबर शे. शकील, शहेबाज खान, मो. फरीद, मुहीब अली, मुजाहीद खान, असरार कुरेशी नईम रहेबर, अ. सगीर, सुमेर खान उपस्थित थे.
* अन्यथा करेंगे आंदोलन
सामजिक कार्यकर्ता रहीम राही ने कहा कि पी आर कार्ड मिलना ये हमारा अधिकार है. पी आर कार्ड न होने से गरीब लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है. अगर एक माह के भीतर न्याय नहीं मिला तो जनता की न्याय दिलाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन करेंगे.

Back to top button