अमरावती

विधायक प्रताप अडसड को मंत्री पद देने की मांग

कृष्णा बोडने का मुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती/दि.15 – 2019 के विधानसभा चुनाव में अमरावती जिले में भाजपा से केवल प्रताप अडसड यह एकमात्र विधायक निर्वाचित हुए. उन्हें नई सरकार में मंत्री पद दिया जाए. यह मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा के तहसील उपाध्यक्ष कृष्णा बोडने ने मुख्यमंत्री को दिये निवेदन में की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी संबंधित निवेदन दिया गया.
धामणगांव रेल्वे तहसील निवासियों ने विगत कई वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया. इसके लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नेतृत्व का विशेष योगदान है. विगत कई वर्षों से ज्येष्ठ भाजपा नेता अरुण अडसड व उनके पूत्र प्रताप अडसड ने समय-समय पर जनता की समस्याएं को सुलझाने के लिए महत प्रयास किये. इसी के बदौलत 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा प्रत्याशी प्रताप अडसड को विजयी किया. इस चुनाव में भाजपा व शिवसेना ने साथ-साथ चुनाव लढा था. जिसमें अमरावती जिले से भाजपा की केवल 1 सीट विजयी हुई. इसलिए जनभावना की कद्र करते हुए विधायक अडसड को मंत्री बनाने की मांग की जा रही है.

Related Articles

Back to top button