अमरावती

गौरक्षण प्रभाग 13 के विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारी न्यायिक सुरक्षा परिषद का विधायक को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर के गौरक्षण प्रभाग 13 में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की ओर से विधायक सुलभा खोडके को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि, बीते 20 वर्षों से अंबापेठ गौरक्षण प्रभाग 13 में आने वाले देशपांडे वाडी, हिंदू श्मशान रोड व बालाजी प्लॉट में विधायक व सांसद निधि से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. जिसके चलते लोगों के मन में रोष उमड रहा है. इसलिए यहा के विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने की मांग की गई है. यहा पर हिंदू श्मशान रोड का सौंदर्यीकरण, देशपांडे वाडी सर्विस लाईन में ब्लॉक व नाली निर्माण कार्य, बालाजी प्लॉट में सिमेंट रोड निर्माण कार्य व नाली का प्रावधान करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय पिंटू यादव, श्रीकांत ओझा, अर्चना सोनारे, अमन गुडधे, गजानन कोल्हे, दर्शन यादव, संदीप यादव आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button