अमरावती

राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 50 हजार रुपए मानधन देने की मांग

राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा

अमरावती/दि.11 – ऑल इंडिया फेयर प्राईज शॉप डिलर फेडरेशन नई दिल्ली द्बारा 8 जून को तथा अखिल महाराष्ट्र राशन दूकानदार व केरोसिन अनुमति धारक महासंघ की 31 मई को महत्वपूर्ण बैठकें हुई. इन बैंठकों में दिल्ली में 22 राज्यों के व मुंबई में 25 जिला अध्यक्षों ने उपस्थिति दर्शायी. बैठक मेें राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की गई है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत सभी सरकारी राशन दूकानदारों को वर्ल्ड फूड प्रोग्रॉम अंतर्गत प्रति क्विंटल 440 रुपए कमिशन दिया जाए, या फिर प्रति माह 50 हजार रुपए मानधन देने की मांग की गई है. यदि सरकार द्बारा राशन दूकान धारकों की मांगे पूर्ण नहीं हुई, तो फिर सभी सरकारी राशन विक्री अनुमति धारक दूकानदार राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे, यह चेतावनी जारी की गई है.
सरकारी अनाज बिक्री अनुमति धारक दूकानदार एसोसिएशन के सुरेश पाटील, वैशाली वानखडे, विजय देशमुख, मिलिंद पहाडे, वसंत गिरे, माधूरी नाचनकर, उज्वला मेटे सविता सुपेकार, वीएम पाचबुद्धे समेत राशन दूकान अनुमति धारकों ने जिलाधीश के माध्यम से अन्न व नागरी आपूर्ति, ग्राहक संरक्षण विभाग को भेजे निवेदन में राशन कार्ड दूकानदारों की मांगों पर तुरंत ध्यान देने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button