अमरावती

उर्दू स्कूल के लिए पर्यायी रास्ता देने की मांग

तुषार भारतीय के नेतृत्व में जिलाधीश को निवेदन

अमरावती/दि.9- अमरावती महानगरपालिका अंतर्गत टीबी अस्पताल के समिप स्थित उर्दू स्कूल का रास्ता अतिक्रमित हो गया है. इसलिए इस स्कूल को योगायोग कालोनी से पर्यायी रास्ता देने के प्रस्थाव पर विचार शुरु है. लेकिन यदि उर्दू स्कूल के लिए योगायोग कालोनी से रास्ता दिया गया, तो बच्चों को सर्विस गली से स्कूल जाना पडेगा. इससे छात्रों को परेशानी होगी, इसलिए स्कूल के लिए टीबी अस्पताल कर्मचारी निवास परिसर से पर्यायी रास्ता दिया जाए, यह मांग भाजपा नेता तुषार भारतीय के नेतृत्व में जिलाधीश को दिये निवेदन में की गई है.
आज जिलाधीश को सौंपे गये निवेदन में बताया गया कि, स्कूली छात्रों को स्कूल में जाने के लिए सर्विस गली से रास्ता देना उचित नहीं है. इसलिए टीबी अस्पताल के कर्मचारी क्वार्टर की पूर्वी दिशा में 20 फिट की जगह संपादित कर स्कूल को पर्यायी रास्ता देने का प्रस्ताव जिलाधीश को दिया गया है. इस प्रस्ताव पर तुरंत कार्रवाई की मांग भी की गई है. निवेदन देते वक्त योगायोग कालोनी निवासी सुनिल इंगोले, प्रितेश पाटील, दुर्गा पाटील, देवराव सोनोने, गजानन बुराडे, सोनाली बुराडे, अक्षय बुंदेले, अक्षय इंगले, भागवंती भोवते, विजय बसवनाथे, शिला सोनोने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button