नांदगांव खंडेश्वर/दि.१८– नाफेड की ओर से करीब चार माह पहेले किसानों के पास से चना खेरदी की गई थी.कोरोना के चलते किसानों के आर्थिक परेशानी चल रही है. आज तक किसानों को चना खरीदी की रक्कम मिली नहीं है. जिसके बाद भाजप की ओर से नांदगांव खंडेश्वर सहायक निबंधक अधिकारी को निवेदन सौंपा गया और किसानों को नाफेड द्वारा खरीदी किए गए चने की रकम देने की मांग की गई. १५ दिनों में रकम किसानों के खाते में जमा नहीं कराने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई. निवेदन सौंपते समय राजेश पाठक जिला महासचिव हरिचंद्र खंडालकर जिला उपाध्यक्ष,शहर अध्यक्ष नवल खिची,सतीश पटेल नगर सेवक, प्रमोद पिंजरकर नगरसेवक दिलीप ब्रह्मणवाडे, योगेश ठाकरे निखिल ब्रह्मणवाडे आदी भाजप कार्यकर्ता उपस्थित थे.