अमरावती/ दि. 11 – पदोन्नति के संवैधानिक आरक्षण, सभी को पुरानी पेंशन योजना व अन्य मांगों को लेकर आरक्षण हक कृति समिति ने धरना आंदोलन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि संवैधानिक पदोन्नति को आरक्षण लागू करे. निजीकरण, टीकाकरण रोकने, बाहरी यंत्रणा द्बारा सरकारी नौकरी भर्ती का 14 मार्च का शासन निर्णय रद्द करे. सभी को पुरानी पेंशन योजना लागू करे.राज्य के कोतवालों को गुजरात सरकार की तरह चतुर्थ श्रेणी का दर्जा देकर सुविधा दे. समावेश करते समय आयु की शर्त हटाए. ऐसी विभिन्न मांगों को लेकर आज आक्रोश मोर्चा भी निकाला गया. ज्ञापन सौंपते समय उपजिलाधिकारी रविंद्र जोगी, तहसीलदार अनिल भटकर, पिछडावर्गीय अधिकारी, कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय चोरपगार , नितीन कोठारी, कैलाश गुलसुंदरे, योगेश रेवस्कर, अनंत धांडे, संतोष बेठे, संतोष वानखडे, भारतीय राउत, रूपाली गावंडे, अंकुश काले, कल्पना इंगले, भारत पर्वतकर, सुधीर जाने प्रतिभा बसुनाथै आदि अन्य उपस्थित थे.