अमरावती/दि.11– शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल डफरीन व इर्विन में मरीजों को कई परेशानियों का सामना करना पड रहा है. यहां पर मरीजों के साथ दुर्रव्यवहार की शिकायतें मिल रही है. इन दोनों अस्पतालों में कई सुविधाओं का अभाव है. मरीज डॉक्टरों पर उचित इलाज नहीं करने के आरोप कर रहे है. जिस पर इन दोनों अस्पतालो की लचर व्यवस्था में सुधार की मांग टिपु सुलतान सेना व रहेबर हेल्प लाईन ने जिला शल्यचिकित्सक से की. जिस पर जिला शल्यचिकित्सक ने इन सभी मामलों की जांच का आश्वासन दिया है.
इर्विन व डफरीन अस्पताल को लेकर प्राप्त शिकायतों पर इन सभी मामलों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन करने की जानकारी जिला शल्यचिकित्सक ने दी. संबंधित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन भी उन्होंने दिया. इस अवसर पर सैय्यद नसीम, टिपु सुलतान सुना के राजाभाई अबरार भाई, रहेबर हेल्पलाईन के राजिक मिर्झा, उम्मत हेल्पलाईन के इमरान कुरैशी व अन्य उपस्थित थे.