अमरावती

सात बारह प्रमाणपत्रों में सुधारणा करने की मांग

एड. घनश्याम ढोले ने जिलाधिकारी को दिया निवेदन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – सात बारह प्रमाणपत्र में अनेक गलतियां होने से नारिको को परेशान होना पडता है, यहीं नहीं तो विवादो का भी सामना करना पडता है. इसलिए सात बारह प्रमाणपत्रों में सुधारणा करने की मांग को लेकर एड. घनश्याम ढोले ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री को निवेदन भेजा है. निवेदन में बताया गया है कि कम्प्युटरकृत नया सात बारह बनाते समय लोगों को अनेक गलतियों से भी परेशान होना पडता है. यह गलतियां लोगों पर इतनी भारी पडती है कि विवाद भी होते है इसलिए सात बारह प्रमाणपत्र में सुधारणा करने पर न्यायालयीन के केसेस कम होंगे और बेवजह विवाद भी होगा. निवेदन सौंपते समय एड.घनश्याम ढोले, संजय शाहकार, गजानन चतुर्भुज, एड. नितिन उजगांवकर, रवींद्र कावरे, सुधरी ढाकुलकर, रजनी लखपति, बसीर शेख, एड. सुरेंंद्र गांवडे, प्रशांत काले, रितेश तिवारी, कल्याणी आष्टीकर, रेखा हजारे, सतीश माहुरे, रघुवीर देशमुख, पीयुष नन्हें मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button