अमरावतीविदर्भ

इंटरनेट के लिए टॉवर स्थापित करने की मांग

कुष्ठावासियों ने तहसीलदार को दिया निवेदन

अचलपुर/दि.२१ – कनेक्टींग इंडिया का दावा करनेवाले बीएसएनएल का ग्रामीण इलाको में एक अलग ही पहचान उभरकर सामने आयी थी. लेकिन निजी दूरसंचार कंपनियों का जाल बुनने के बाद बीएसएनएल से ग्राहक मुंह फेरने लगे है. जिसके चलते अब ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल पाने में भी दिक्तते आ रही है. कुष्ठावासियों ने बेहतर इंटरनेट के लिए टॉवर स्थापित करने की मांग को लेकर तहसीलदार को निवेदन दिया गया.
निवेदन में बताया गया कि ग्रामीण इलाको में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कते आ रही है. जिसके चलते आम ग्राहको के साथ ही ऑनलाईन पढ़ाई करनेवाले छात्रों को भी दिक्तते आ रही है. कुष्ठा में मोबाइल का उपयोग करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा है. उनको ऑनलाईन अभ्यास करते समय दिक्कते आ रही है. इसलिए स्वतंत्र रूप से इंटरनेट के लिए टॉवर स्थापित करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय बजरंग मेटकर, कृष्णा बोंडे, प्रतिक येवले,सागर ढेपे, वैभव मेटकर, अजिंक्य खरड आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button