अमरावती

प्रलंबित बिल अदा करने की मांग

जिला ठेकेदार संगठना व विदर्भ संगठना ने किया आंदोलन आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – ठेकेदारों के पिछले कई दिनों से बिल के चेक प्रलंबित पडे है. प्रलंबित चेक तत्काल अदा किये जाए, ऐसी मांग को लेकर जिला ठेकेदारा संगठना व विदर्भ संगठना ने संयुक्त रुप से सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के मुख्यअभियंता के दालन में ठिय्या आंदोलन किया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला ठेकेदार संगठना व विदर्भ संगठना ने सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिक्षक अभियंता के कक्ष में ठिय्या आंदोलन किया. इस समय संगठना के विनोद चांडक, प्रदीप चड्ढा, नितीन डहाके, नितीन भेटालू, प्रकाश राउत, अविनाश गुल्हाने, सै.जफिरुद्दीन, वैभव अनासने, राजेंद्र मुलकर, विवेक गिरीकर, वैभव गांवडे, नितीन गुल्हाने, धिरज डोंगरे, अभिषेक गावंडे, आशिष आगरकर, प्रभाकर गुल्हाने, अनुराग लड्ढा, अनंत मालधुरे, गोपाल राठी, राजेश अरल, गांधी, नितीन देशपांडे, सचिन डहाके, मंगेश कडू, पंकज मोघे, अविनाश देवले, अतुल रिंगने, उज्वल पांडे, शुभम गिरी, गजानन दलवी आदि उपस्थित थे.

Back to top button