अमरावती/दि.03– बडनेरा स्थित सेन्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कंपनी के अधिन काम करने वाले मथाडी मजदुरों को मेडिकल सुविधा सहित अन्य सरकारी सुविधाएं देने की मांग को लेकर आज मंगलवार से युवा स्वाभिमान मथाडी कामगार संगठन की ओर से एक दिवसीय धरना व संगठन के प्रविण बालु भुते ने कामगार आयुक्त कार्यालय कैंप रोड के समीप भुख हडताल शुरु की है.
युवा स्वाभिमान मथाडी कामगार संगठन व्दारा धरना पर बैठे मजदुरों की राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग है कि सेन्ट्रल रेलसाइड वेअरहाउस कंपनी (सीआरसीडब्लू) में काम करने वाले किसी भी मजदुर को सरकारी मेडिकल सुविधा या अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. जिसके कारण गरीबी में जी रहे मथाडी मजदुर काफी परेशान हाल है. इसके पहले भी संगठन की ओर से कई बार प्रशासन को निवेदन देकर मांग रखी गयी थी. मगर निधी की कमी व रेल्वे बोर्ड के मजदुर इस योजना में नहीं आने का कारण बता कर उन्हें सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है. सीआरडब्लूसी के मथाडी मजदुरों को जल्द सुविधा प्रदान करने की मांग तथा हडताल में बैठने तक काम बंद आंदोलन की चेतावनी निवेदन में मुख्यमंत्री से की गयी है. इस समय प्रवीण भुते,सागर आवटे, सागर यादव, प्रमोद खोब्रागडे, शे. अनिस, अनिकेत जगताप, राकेश यादव, प्रविण शिंदे, निलेश आजबे, कमलेश इवनाते सहित लगभग 240 मजदुर मौजुद थे.