अमरावती

शिराला साप्ताहिक बाजार के शेड पर टिन डालने की मांग

व्यापारी व ग्राहकों को हो रही परेशानी

शिराला/ दि. 16-यहां के साप्ताहिक बाजार के शेड पर टिन नहीं रहने से बरसात में व्यापारी और ग्राहकों को बेहाल होना पडता है. तथा बारिश से व्यापारियों का भारी नुकसान होता है. नुकसान को देखते हुए तथा ग्राहकों की सुविधा के लिए बाजार के शेड पर टिन डालने की मांग जोर पकड रही है. शिराला के साप्ताहिक बाजार का निर्माण कार्य मोझरी विकास प्रारूप में मंजूर होकर निर्माण कार्य किया. किंतु बाजार ओटे के शेड पर टिन डाले नहीं गए. कई वर्षों से बाजार का काम रूका है.
कुछ दिनों में बरसात शुरु होगी. बाजार के शेड पर टिन नहीं रहने से व्यापारियों को अपने माल को बारिश के बचाने के लिए प्लास्टिक पन्नी या ताडपत्री का उपयोग करना पडता है. अतिवृष्टि से व्यापारियों के माल का नुकसान होता है. इसलिए प्रशासन ने इस ओर ध्यान देने तथा शिराला ग्राम पंचायत ने साप्ताहिक बाजार के शेड पर टिन डालने की मांग व्यापारी व ग्राहकों ने की है.

Related Articles

Back to top button