अमरावती

गोपाल अरबट समेत दोषियों पर एट्रोसिटी दर्ज करने की मांग

जिला कृषि अधिक्षक कार्यालय में मारपीट का मामला

अमरावती/दि.16– दर्यापुर के शिवसेना तहसील प्रमुख गोपाल अरबट व उनके साथियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला समन्वयक को जिला कृषि अधिक्षक कार्यालय में बुलाकर मारपीट की. वहीं किसान सुविधा केंद्र में धमककर तोडफोड की. उस मामले में आरोपी गोपाल अरबट व शिवसैनिकों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग बहुजन समाज पार्टी द्बारा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, जिलाधीश व पुलिस अधिक्षक से की गई है.
8 जून की दोपहर 1.30 बजे कंपनी के जिला समन्वयक नितीन सावले को जिला कृषि कार्यालय में बुलाकर गोपाल अरबट ने बुलाकर उनसे मारपीट की. पश्चात कांगे्रस नगर रोड स्थित किसान सुविधा केंद्र में तोडफोड की घटना को अंजाम दिया. जिसकी शिकायत गाडगे नगर व फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में दी गई है. जिस पर उचित कार्रवाई की मांग भी बहुजन समाज पार्टी द्बारा की जा रही है.

Related Articles

Back to top button