दो बिल्डर्स के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग
बयाना चिठ्ठी के बाद भी फ्लैट न बनाकर देते हुए की धोखाधडी
* 18 माह में निर्माण कार्य पूरा कर रजिस्ट्री कराने का किया था करार
* पत्रकार वार्ता : 29 ग्राहकों ने दी शिकायत
अमरावती/ दि.23- आशा बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स की ओर से पार्टनर्स मुकुंद शरदराव दातेराव व संजय वैकुंठराव वर्हाडे ने जेवड प्रभाग की जमीन कन्वर्शन कर दातेराव रेसिडेंसी नामक अपार्टमेंट के फ्लैट बेचने का सौंदा किया. बयाना चिठ्ठी में एक चौथाई रकम लेकर 18 माह के भीतर फ्लैट तैयार कर रजिस्ट्री कराने का करार किया. इसके बाद भी बिल्डर ने पांच वर्ष उलट जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा न करते हुए ग्राहकों के साथ धोखाधडी की. इसकी शिकायत 29 ग्राहकों ने जिलाधिकारी से की है. उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग को लेकर ग्राहकों ने आज पत्रकार परिषद ली.
जानकारी देते हुए ग्राहकों ने बताया कि, फ्लैट बेचने का सौदा उनके साथ 2017 में बयाना चिठ्ठी के रुप में किया. 15 लाख, 20 लाख की बयाना चिठ्ठी पर बिल्डर्स ने प्रति एक तिहाई रकम ली. सभी को 18 माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कर रजिस्ट्री करने का लिखकर दिया है. इसके अनुसार 30 नवंबर 2020 के पहले निर्माण कार्य करके देने का लिखकर दिया है. सभी ग्राहकों ने बैंक से कर्जा लेकर किश्त अदा कर रहे है. बिल्डर्स को भी अब तक बैंक के कर्ज से नियमित रकम मिल रही है. परंतु बिल्डर ने अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं किया. फिलहाल किसी भी तरह का निर्माण कार्य शुरु नहीं है. रजिस्ट्री भी नहीं कराई, वे किराये के मकान में रहते है, बेवजह रुपए भरना पडता है, बिल्डर्स से बात करने पर वे टालते है, मुलाकात करने पर गाली व धमकियां देते हुए तुमसे जो बन पडता है कर लो, हमें कोई फरक नहीं पडता, ऐसा कहने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ऐसी मांग करते समय धिरज चव्हाण, जयश्री चव्हाण, आशिष माथने, प्रिया माथने, बाबाराव खांडेकर, अनुप गोले, सूरज कस्तुरे, सोनाली कस्तूरे, अमोल आसोलकर, ऋषिकेश इंगले, श्वेता इंगलेे, मंगेश मालधुरे, अश्विनी मालधुरे, मंगेश उमक, अबोली उमक, श्रीकांत बोर्डे, वैशाली सावंत, विजय सावंत, वासुदेव पाटील, चंचल ठवकर, अविनाश भैसारे, शुभांगी भैसारे, प्रतिक पवार, सचिन शेलके, प्रिया शेलके, सोनम सावदे, अनंत कराले, नम्रता देशमुख, महेश मार्केडे, नरेश धोंडे आदि उपस्थित थे.