अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले को पद से हटाने की मांग
शिंदे गुट के जिला प्रमुख अरुण पडोले ने सौंपा आयुक्त को ज्ञापन
अमरावती/दि.26- महानगरपालिका के अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले ने मनपा व पुलिस महकमे के साथ मिलकर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए करोडों रुपए कीमत रहनेवाली जगह एक निजी व्यक्ति को देने के लिए 40-50 वर्षो से वहां पर रहनेवाले गरिबों के निर्माण कार्य तोडे है. अत: ऐसे अधिकारी को तुरंत पद से हटाया जाए, इस आशय की मांग बालासाहब की शिवसेना के जिला प्रमुख अरुण पडोले व्दारा मनपा आयुक्त के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है.
इस ज्ञापन में आरोप लगाया है कि राजापेठ रेलवे अंडरपास के निकट पुरानी गोपाल टॉकीज के सामने रेलवे प्रशासन व नजूल विभाग की खाली पडी जमीन पर 30 से 35 परिवार विगत करीब 40-50 वर्षो से झोपडियां बनाकर रह रहे है. परंतु विगत एक माह से यह जमीन खाली कराने हेतु मनपा के अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बंसेले लगातार परिसरवासियों को धमकाने का काम कर रहे है और जबरन यह जमीन खाली करवाने का प्रयास कर रहे है. ताकि एक निजी व्यक्ति को इस जमीन का फायदा दिलाया जा सके. जबकि इसके लिए मनपा प्रशासन ने रेल अथवा नजूल विभाग से इस जमीन को लेकर कोई अभिप्राय या रिपोर्ट नहीं मांगी है. बल्कि अजय बंसेले व्दारा मनमाने ढंग से यह काम किया जा रहा है. अत: अजय बंसेले को तुरंत पद से हटाया जाना चाहिए, साथ ही उनके व्दारा आज तक की गई सभी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाईयों की भी जांच की जानी चाहिए. ऐसी मांग भी शिंदे गुट की जिला प्रमुख अरुण पडोले व्दारा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टिकर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में की गई है. आयुक्त आष्टिकर को ज्ञापन सौंपते समय बालासाहब की शिवसेना के पदाधिकारी निशांत हरणे, प्रवीण विधाते, अनिल वानखडे, गोलू यादव व प्रतीक लाजुरकर आदि उपस्थित थे.