अमरावती

राज्यपाल कोश्यारी को पद से हटाने की मांग

महाराष्ट्रनिष्ठ समाज बंधूओं का निषेध मुक मोर्चा

अमरावती/दि.1 – आज महाराष्ट्रनिष्ठ समाज बांधव अमरावती जिला द्बारा निषेध मुक मार्च का आयोजन कर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को तुरंत प्रभाव से राज्यपाल पद से हटाने की मांग की गई. राज्यपाल कोश्यारी द्बारा शुक्रवार 29 जुलाई को कोठारी चौक के नामकरण समारोह कार्यक्रम में महाराष्ट्र से गुजराती व राजस्थानी लोग निकल गये, तो मुंबई से पैसा निकल जाएंगा, ऐसा बयान देकर महाराष्ट्र व मराठी जनता का अपमान करने का आरोप लगाया. मुंबई यह महाराष्ट्र की राजधानी है, मराठी लोगों की अस्मिता है. महाराष्ट्र की जनता ने मुंबई का वैभव बढाया है. महाराष्ट्र सरकार व महाराष्ट्र की जनता सहिंष्णू है. अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को आदर व सम्मान दिया जाता है. यहीं वजह है कि, अन्य राज्यों के लोग महाराष्ट्र में उद्योग व व्यवसाय शुरु करते है. इसका मतलब ऐसा नहीं है कि, महाराष्ट्र की जनता गुजराती व राजस्थानी लोगों के भरोसे पर जी रही है, ऐसा कहना महाराष्ट्र की जनता को कर्तव्यशून्य संबोधित कर उनका अपमान करने जैसा है. इससे पहले भी भगतसिंग कोश्यारी ने महाराष्ट्र के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज, समाज सुधार महात्मा ज्योतिराव फुले, सावित्रीबाई फुले को लेकर विवादास्पद बयान देकर महाराष्ट्र की जनता का अपमान किया था. भगतसिंग कोश्यारी यह राज्यपाल इस घटनात्मक पद पर कार्यरत है, उनसे ऐसे समाजविघाती बयान अपेक्षित नहीं है. इससे राज्य की शांती भंग होकर अलग-अलग जाति-धर्मो में तेढ पैदा हो सकती है, इसलिए उन्हें तुरंत पद से हटाया जाए, अन्यथा महाराष्ट्र में भगतसिंग कोश्यारी के खिलाफ तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई है. निवेदन देते वक्त सैकडों महाराष्ट्रनिष्ठ समाज बांधव उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button