अमरावती

स्कूल के सामने की बडे वाहनों की पार्किंग हटाने की मांग

उर्दू सैफी जुबली विद्यालय का पुलिस आयुक्त को पत्र

अमरावती/दि.7 – शहर के वलगांव रोड पर स्थित उर्दू सैफी जुबली माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूल के सामने बडी संख्या में 4 पहिया वाहनों की पार्किंग की जाती है. इस पार्किंग के कारण स्कूली छात्रों को परेशानियों का सामना करना पडता है. इस स्कूल में नर्सरी से सिनियर कॉलेज तक के 5 हजार छात्र पढते है. इसलिए स्कूल के सामने की बडे वाहनों की पार्किंग हटाने की मांग विद्यालय के प्राचार्य डॉ. इरफान अहमद खान ने पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र से की है.
स्कूल के सामने व प्रवेश द्बार परिसर में बडी संख्या में बाहर पार्क होने से स्कूल परिसर में वायु प्रदूषण बढ गया है. छात्र व कर्मचारियों को इससे सांस लेने में दिक्कतें जा रही है. उसी प्रकार बडे वाहनों की पार्किंग से स्कूल की इमारत का नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता वहीं हादसें का भी डर बना रहता है. इसलिए संबंधित मार्ग पर की पार्किंग हटाने का अनुरोध पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में किया गया है.

Related Articles

Back to top button