अमरावती

पेट्रोल पंप पर लगाये गये नियमों को हटाने की मांग

भाजपा की ओर से तहसीलदार को सौंपा निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – तिवसा तहसील भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला महासचिव शंतनु देशमुख, तहसील अध्यक्ष निलेश श्रीखंडे के नेतृत्व में तहसीलदार को निवेदन देकर तहसील के सभी पेट्रोल पंपों पर लगाये गये नियमों को हटाने की मांग की गई है.
निवेदन में बताया गया कि तहसील के सभी पेट्रोल पंपों पर लाइसेंस धारक विशिष्ट लोगों को ही पेट्रोल व डीजल मिल रहा है. लेकिन किसान, खेत मजदूर, दूध विके्रताओं को पेट्रोल-डीजल के लिये परेशान होना पड़ रहा है. इसलिए पेट्रोल पंप पर लगाये गये नियमों को हटाने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय तिवसा तहसील कार्यालय मंत्री शेखर नंदनवार, युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल अंबुलकर, सुनील सुरटकर, विनोद गुल्लाने, उमेश अंबुलकर, नरेन्द्र गडलिंग, दीपक सिंदे, भास्कर विघ्ने, अमोल पोजगे, निलेश मदनकर, सतीश डहाके, सुभाष शापमोहन व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button