अमरावतीमहाराष्ट्र

अंबा एक्सप्रेस को मुंबई सीएसएमटी तक चलाने की मांग

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने जीएम, डीआरएम को लिखा पत्र

अमरावती /दि.5– अमरावती मॉडल रेल्वे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन नं. 12111 अंबा एक्सप्रेस को पुन: छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई तक चलाने की मांग पूर्व सांसद नवनीत राणा ने की है. इस संबंध में उन्होंने एमडी और डीआरएम को पत्र भी लिखा है. उल्लेखनीय है कि, अमरावती जिले सहित विदर्भ के अनेक विद्यार्थी, मरीज और व्यापारियों की पसंदीदा अंबा एक्सप्रेस फिलहाल सिर्फ दादर तक ही जा रही है. इससे पहले यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई तक जाती थी. अमरावती से मुंबई जाने वाली इकलौती ट्रेन के दादर में ही रुक जाने के कारण आगे का सफर करने वाले यात्रियों की तकलीफ झेलनी पड रही है. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने रेल्वे के मुख्य महाव्यवस्थापक मीना व मुंबई डीआरएम व भुसावल डीआरएम को एक पत्र भेज इस ट्रेन को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल तक पुन: चलाने की मांग की है. पत्र मेें लिखा गया है कि, मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर प्लेटफार्म का काम पूर्ण हो गया है. प्लेटफार्म पर चल रहे कार्यों की वजह से इस ट्रेन को दादर में ही रोका जा रहा था.

 

Back to top button