बबलू शेखावत ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि. १-वडाली बिजली वितरण विभाग अंतर्गत परिसर में बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होने से यहां के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में महावितरण के कार्यकारी अभियंता को अमरावती शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने ज्ञापन में कहा है कि, बिजली आपूर्ति बार-बार बंद की समस्या पर हल निकालने के लिए ३ मई को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिकृत बैठक का आयोजन करें, इस मुद्दे पर उपाययोजना नहीं होने पर वडाली परिसर के लोग बिजली बिल नहीं भरेंगे. बबलू शेखावत ने कहा है कि, बिच्छू टेकडी, कांग्रेस नगर, राहुल नगर, चपरासीपुरा, संजीवनी कालोनी, भाग्यश्री कालोनी, गजानन नगर, वडाली परिसर, नवजीवन कालोनी, व्यैंकयापुरा, जेल रोड, हाजी बंगला तथा तपोवन परिसर में बिजली आपूर्ति हल्की सी हवा या कम बारिश होने पर भी बार-बार खंडित की जाती है. ७-८ घंटे तक बिजली आपूर्ति खंडित रहती है. ऐसे में वडाली विद्युत विभाग के कर्मचारी नागरिकों ने बार-बार फोन से संपर्क करने पर सही ढंग से जवाब नहीं देते, फोन को बंद कर रखते हैं. ऐसे में वडाली परिसर के लोग शहर में रहते हैं, फिर भी उन्हें मानो किसी देहात में रह रहे हैं, ऐसा एहसास हो रहा है. लेकिन बिजली बिल भरने में देरी होने पर महावितरण के कर्मचारी बिजली आपूर्ति खंडित करने तत्पर रहते हैं. नये बिजली मीटर के रूपए भरने ८-९ माह हो चुके हैं. फिर भी आपका विभाग नागरिकों को मीटर देने में पिछड रहा है, लोगों को ब्लैक में मीटर लेने बाध्य कर रहे हैं, यह नागरिकों के साथ अन्याय है. इस संदर्भ में बार-बार ज्ञापन देकर वडाली विद्युत विभाग की शिकायत देने के बावजूद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. ऐसे में वडाली विद्युत विभाग अंतर्गत परिसर के नागरिक यहां बार-बार खंडित हो रही बिजली आपूर्ति के कारण परेशान हो गये हैं. बीते कुछ दिनों पूर्व यहां हालात ऐसे थे कि, आधे वडाली परिसर में बिजली आपूर्ति २४ घंटे तक बंद थी. संबंधित कर्मचारियों से संपर्क करने के बावजूद भी वे दखल लेने तैयार नहीं थे. इसलिये खंडित तथा बार-बार जा रही बिजली की परेशानी पर हल ढूंढने के लिए कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के साथ महावितरण के कार्यालय में अधिकृत बैठक का आयोजन करें. उपरोक्त मुद्दों पर उपाययोजना नहीं होने पर वडाली बिजली वितरण विभाग अंतर्गत परिसर के कोई भी नागरिक बिजली का बिल नहीं भरेंगे और बिल नहीं भरने से कर्मचारी इलेक्ट्रिक कनेक्शन कट करने पहुंचने पर उन कर्मचारियों को नागरिक अपनी पद्धति से पाठ पढाएंगे. वडाली विद्युत विभाग में कोई अनुचित घटना होने पर उसकी पूरी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी.
भव्य मोर्चा निकालेंगे
शहर जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बबलू शेखावत ने कहा है कि, आगामी ३ मई को कार्यालयीन समय में हमारे प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक बुलाकर, इस बैठक के बारे में जानकारी हमें फोन पर दें. इस संपूर्ण बैठक के पश्चात उपरोक्त सभी मुद्दों पर हल नहीं ढूंढने पर परिसर के नागरिक महावितरण के कार्यालय के सामने भव्य मोर्चा निकालेंगे. .