अमरावतीमुख्य समाचार

स्कूलें शुरु करने की मांग

शहर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने सीएम को भेजा निवेदन

अमरावती/ दि.19 – शहर में कोरोना की महामारी का असर अब कम हो रहा है. इसलिए अब कोरोना के सभी नियमों का कडाई से पालन कर स्कूलें शुरु करने की मांग को लेकर आज जिला महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निवेदन भेजा गया.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी का असर शहर सहित जिलें में कम हो रहा है ऐसे में अब स्कूलें शुरु करने में कोई भी दिक्कतें नहीं आनी चाहिए. अमरावती में छात्र व पालकों में स्कूलों को लेकर आक्रोश निर्माण हो रहा है सभी स्कूलों व्दारा छात्रों से सख्ती से फीस वसूली की जा रही है. ऑनलाइन शिक्षा रहने से जरुरतमंद छात्र पढाई से वंचित रह रहे है. इसकी वजह यह है कि अधिकांश जरुरतमंद छात्रों के पास स्मार्ट फोन नहीं है इसके अलावा अन्य छात्रों को सर्वर डाउन की परेशानी का भी सामना करना पड रहा है. इसलिए इन सभी परेशानियों को टालते हुए चरणाबद्ध तरीके से स्कूल शुरु करने की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय शहर अध्यक्ष देवयाणी कुर्वे, निर्मला शिवणकर, दीक्षा सोनटक्के, रोमेना मेनटेरो, सविता धांडे, कल्पना गायकवाड, अर्चना बोबडे, भारतीय पाटिल आदि मौजूद थे.

Back to top button