अमरावती

अवैध शराब व्यवसाय बंद करने की मांग

शेगांववासियों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू व पुलिस आयुक्त को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.2 – बीते एक वर्ष से शेगांव में अवैध शराब बिक्री व्यवसाय शुरु है. जिसके चलते शराब की नशे में धुत होकर गालीगलौच करते है तथा झगडा कर मारपीट पर उतर आते है, जिससे परिसर के नागरिक त्रस्त होकर शराब के अड्डे बंद करने की मांग को लेकर शेगांववासी राज्यमंत्री तथा अकोला के पालकमंत्री बच्चू कडू व पुलिस आयुक्त अमरावती को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया है कि शेगांव परिसर स्थित महाराष्ट्र कामगार कल्याण केंद्र के समीपपिछले एक वर्ष से रामेश्वर वानखडे व श्रावण वानखडे इन दोनों ने खुलेआम अवैध शराब का व्यवसाय शुरु किया है. जिसके कारण परिसर में शराबियों का उत्पाद बढ गया. शराब की नशे में धुत होकर रास्ते पर गलागलौच कर झगडा करते है और मारपीट पर उतर आते है, जिससे शेगांव वासियों को बडी परेशानी का सामना करना पड रहा है. परेशान नागरिकों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी थी. मगर पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते शराबियों का उपद्रव बढते ही जा रहा है. शराब व्यवसाय बंद करने की मांग को लेकर शेगांववासियों ने राज्यमंत्री बच्चू कडू व पुलिस आयुक्त को निवेदन सौंपा.

Related Articles

Back to top button