प्रतिनिधि/ दि.२२
नांदगांव खंडेश्वर- नांदगांव शहर सहित ग्रामीण इलाकों मे बीते एक माह से बिजली की लुकाछिपी चल रही है. जिससे नागरिक परेशान हो गए है. बिजली की लुकाछिपी को बंद करने व सख्ती की बिजली बिल वसूली रोकने की मांग को लेकर युवा सेना के पदाधिकारियों ने उपकार्यकारी अभियंता कार्यालय पर मोर्चा निकाला. वहीं इस दौरान उपकार्यकारी अभियंता का घेराव कर मांगो की पूर्तता नहीं करने पर तीव्र परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई. निवेदन मेंं बताया गया है कि शहर में बीते महिनाभर से बिजली के लूकाछिपी का खेल चल रहा है. बिजली दिन में १० बार व रात में ३ बार चली जाती है. तेज हवा और बारिश नहीं होने पर भी बिजली आपूर्ति बार-बार खंडित हो रही है. जिससे लोगों के घरों चलने वाले बिजली के उपकरण खराब हो रहे है. बिजली की लूकाछिपी को रोका जाए वहीं तीन माह का एकसाथ भेजे गए बिजली बिल की सख्त वसूली को रोकने की मांग की गई है. निवेदन देते समय युवा सेना जिलाप्रमुख प्रकाश मरोटकर, सरपंच गोकूल राठोड व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.