अमरावतीविदर्भ

कोरोना के आड में की जा रही धांधली पर रोक लगाने की मांग

मनसे की ओर से आयुक्त को दिया गया निवेदन

प्रतिनिधि/दि.११

अमरावती – मनपा प्रशासन की ओर से कोरोना की आड में धांधली की जा रही है. जिस पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज महाराष्ट्र नव निर्माण सेना महानगर की ओर से मनपा आयुक्त को निवेदन दिया गया. निवेदन में बताया गया है कि, अमरावती मनपा अंतर्गत अनेक लोगों की कोरोना टेस्ट निगेटिव आ रही है बावजूद इसके प्रशासन की ओर से बेवजह कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे है और जांच करा चुके व्यक्तियों को पॉजीटिव बताया जा रहा है. यह सरासर जनता को गुमराह करने के समान है और लोगों में डर फैलाने के लिए संख्या बढाने का काम चल रहा है. इस संबंध में मनसे के पास अनेक शिकायतें भी प्राप्त हुई है. बडनेरा जूनी बस्ती प्रभाग २१ और अंबादेवी परिसर प्रभाग क्रं. १३ के दो मामलों से लोगों में प्रशासन के खिलाफ तीव्र रोष नजर आ रहा है. कंटेनमेंंट जोन लगाकर केवल बिल निकालकर रुपयों की बर्बादी की जा रही है. इसलिए इस धांधली को रोका जाए अन्यथा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. निवेदन सौंपते समय मनसे महानगर अध्यक्ष संतोष बद्रे, प्रवीण डांगे, गौरव बांते, राजेश देशमुख, नितेश शर्मा, सचिन बावने, सुशील पाचघरे, रोशन शिंदे, वेंदात तालान, राजेश लोटे, मनीष दिक्षित, हर्षल ठाकरे, ऋतुज डायलकर, अजय महल्ले मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button