अमरावती

अंतिम वर्ष की परीक्षा आधे अभ्यासक्रम पर लेने की मांग

छात्रों ने कुलगुुरु को सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.12 – विगत दो वर्ष से कोरोना के कारण विद्यापीठ स्तरीय परिक्षाएं ऑनलाइन ली गई थी. इसी के साथ कुछ सत्र की परिक्षाएं नहीं लेते हुए छात्रों को पास किया गया. जिससे छात्रों की पढाई व परीक्षा ऑनलाइन रुप से ही हुई. इसी के साथ अंतिम वर्ष के सत्र में भी ऑनलाइन अध्ययन शुरु था. उसके बाद बसेस की हडताल के चलते कई छात्र कॉलेज में नहीं आ पाए. इसलिए छात्रों को अंतिम वर्ष के अंतिम सत्र की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 50 प्रतिशत अभ्यासक्रम पर ली जाए तथा पेपर के लिए एक घंटा बढाकर मिले यह मांग छात्रों ने कुलगुुरु को सौंपे निवेदन में की है. शुभम रंगे, रोहित मंडाले, लोचन निहाल, संदेश ठाणे, मतिन शाह, दर्शन बोबडे आदि छात्रों ने संबंधित निवेदन कुलगुरु को सौंपा.

Related Articles

Back to top button