अमरावती

रासायनिक खाद की दरवृध्दि वापस लेने की मांग

सांसद नवनीत राणा के माध्यम से उमेश ढोणे ने विभागीय आयुक्त को दिया निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – कोरोना काल में रासायनिक खाद की कीमतें भी बढ़ा दी गई है, जिसके चलते किसानों की परेशानियां बढ़ गई है. इसी पार्श्वभूमि पर रासायनिक खाद की बढ़ी हुई दरों को कम करने की मांग को लेकर सांसद नवनीत राणा के माध्यम से उनके स्वीय सहायक उमेश ढोणे ने विभागीय आयुक्त कार्यालय के उपायुक्त संजय पवार को निवेदन सौंपा. वहीं इस निवेदन की प्रतिलिपियां पीएम नरेन्द्र मोदी व रासायनिक खाद केंद्रीय मंत्री सदानंद गौडा को भी भेजी गई.
निवेदन में बताया गया कि ऐन खरीफ के सीजन में केंद्र सरकार की ओर से रासायनिक खाद के दामों में वृध्दि की गई है, जिसके चलते किसानों की दिक्कतें बढ़ रही है. पहले ही महंगाई की मार झेल रहे किसानों पर रासायनिक खाद की दरवृध्दि से मुसीबत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सांसद नवनीत राणा के निजी सचिव उमेश ढोणे ने रासायनिक खाद की कीमतों को कम करने की मांग केंद्र सरकार से की है.

Back to top button