आईस्क्रीम विक्रेता से मांगा हफ्ता, दोनों अरेस्ट
अमरावती /दि.21– राजापेठ थानांतर्गत हरिगंगा ऑइल मिल के पास आईस्क्रीम बेचकर गुजारा करने वाली महिला से मुफ्त में आईस्क्रीम और हर महीने 5 हजार रुपए मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने बंदी बनाया है. आरोपी सूरज गवली और श्रीकांत खंडारे (कल्याण नगर, गली नंबर 4) है. उन पर बीएनएस की धारा 308 (2), 351 (2), 115 (2) और 3 (5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है. एएसआई इकबाल जांच कर रहे हैं.
शिकायत में महिला ने कहा कि, वह 20 जनवरी की दोपहर डेढ बजे अपने आईस्क्रीम की दुकान में थी. उस समय आरोपी सूरज और श्रीकांत आये. उन्होंने आईस्क्रीम ली. पैसे मांगने पर गालीगलौज की. चाकू निकालकर तुझे यहां धंधा करना है, तो रोज मुफ्त आईस्क्रीम खिलानी पडेगी और 5 हजार रुपए देना पडेगा. यह कहते हुए आरोपियों ने ठेले के बर्तन फेंक दिये. महिला से मारपीट भी की, फिर भाग गये. पुलिस ने शिकायत पर तत्काल एक्शन लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.