अमरावती

आत्मदहन व अन्नत्याग आंदोलनकर्ताओं की मांगे मंजूर

ग्रापं येवदा कार्यालय के सामने शुरु था प्रदर्शन

दर्यापुर/दि.4– तहसील की सबसे बडी ग्राम पंचायत रहने वाली ग्रा.पं.येवदा प्रशासन की लापरवाह कार्यप्रणाली के कारण गांव में निर्माण समस्या संबंध में प्रदीप वडतकर व कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अन्नत्याग आंदोलन में चेतावनी दी थी. गट विकास अधिकारी के साथ आंदोलन स्थल पर चर्चा करते समय सुयोग टोबरे ने ग्रा.पं. कार्यालय में अचानक प्रवेश कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन कुछ नागरिकों और पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने से अनर्थ टल गया.
इसके बाद सभी अधिकारी सुयोग टोबरे से मिलने कार्यालय में गए. सुयोग टोबरे ने गांव के साप्ताहिक बाजार में खुले पर मांस बिक्री बंद करने व अन्य मुद्दों को लेकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी. इसलिए इस संबंध में चर्चा कर प्रशासन ने समस्याओं का निपटारा करने संबंध में पत्र दिया. आने वाले समय में होनेवाली ग्रामसभा गांधी चौक में ली जाएगी और 2021-23 वर्ष की मासिक सभा, ग्रामसभा संबंध में जो प्रस्ताव बहुमत से पारित किए उसका निपटारा किया जाएगा, यह आश्वासन दिया. सभी अनशनकर्ताओं को नींबू शरबत देकर आंदोलन समाप्त किया गया. इस समय गटविकास विनोद खेडकर, सचिव अरुण रायबोले सहित आंदोलनकर्ता प्रदीप वडतकर, विलास कैसर, अहसान्नोदिन रियाजउद्दीन, पंकज कैकाडी, गणेश इंगले, प्रशांत चौधरी, युनूस शहा, मो नसीर, गुड्डू जहागीरदार रहीम शहा, अमीन शहा, शाम ठाकरे तथा ग्रापं सदस्य मुज्ज्मील जमादार, देविदास कोकाटे, सुयोग टोबरे, अमानुल्ला, रणजीत सालुंके. राजेश गणोरकर, पूर्व सरपंच बालासाहेब राऊत, सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे. इस दौरान पुलिस का कडा बंदोबस्त था.

Related Articles

Back to top button