* वेटर से टेबल पर खाना गिर जाने को लेकर विवाद
* संचालक संजय शर्मा सहित मैनेजर अजहर के साथ मारपीट
* पुलिस कर रही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश
अमरावती/दि.15– स्थानीय सरोज चौक परिसर में कल रात 10 से 10.30 बजे के आसपास उस समय जबर्दस्त हडकंप मच गया, जब इस परिसर में स्थित होटल कन्हैय्या में खाना खाने हेतु आये पांच लोगों ने अकस्मात ही किसी बात को लेकर नाराज होते हुए होटल के मैनेजर व वेटर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. साथ ही होटल में जमकर तोडफोड भी की. करीब 15 से 20 मिनट तक इस होटल में हंगामा व उत्पात मचाने के बाद पांचों आरोपी मौके से फरार भी हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का भेंट दी और पंचनामा करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजे के आसपास पांच लोग भोजन करने के लिहाज से सरोज चौक परिसर स्थित होटल कन्हैय्या में पहुंचे. जहां पर उन्होंने टेबल नंबर 6 पर बैठकर खाने का ऑर्डर दिया. इसी समय खाना परोसते समय वेटर के हाथ से खाना उन पांच में से किसी एक व्यक्ति के शरीर पर गिर गया. जिससे गुस्सा होकर पांचों आरोपियों ने वेटर के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही होटल में तोडफोड करनी शुरू कर दी और बीच-बचाव करने के साथ ही समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे होटल के संचालक संजय शर्मा व मैनेजर अजहर उल आरफीन के साथ जमकर मारपीट भी की. पश्चात पांचों आरोपी मौके से भाग गये. जिनकी कोतवाली पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. यहां पर उत्पात मचाने के बाद भागते समय आरोपियों में से एक व्यक्ति की दुपहिया मोटर साईकिल मौके पर ही छूट गई. जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों से संबंधित जानकारी निकाली जा रही है. पुलिस ने इस मामले में होटल मैनेजर अजहर उल आरफीन (36, चांदनी चौक) की शिकायत पर पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 145, 147, 506, 504, 324, 427 व 323 के तहत अपराध दर्ज किया है.