अमरावती
ग्राम कारला में मोहोडी नाले के पास का शराब अड्डा उध्वस्त
25 लीटर शराब के साथ सडवा रसायन भी जब्त

अमरावती/दि.29 – जिले के कुर्हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम कारला में मोहोडी नाला खेत शिवार में पुंजाराम रामराव शेंडे नामक व्यक्ति का गावठी शराब का कारखाना चलाया जा रहा था. कल ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने ग्राम कारला के मोहोडी नाले के शिवार में चलाए जाने वाले इस अवैध शराब के भट्टे पर छापा मारा और 25 लीटर गावठी शराब के साथ ही मोहा सडवा रसायन और शराब बनाने का अन्य साहित्य इस तरह कुल 43 हजार 370 रुपए का माल जब्त किया. जिला ग्र्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीक अपराध शाखा के तपन कोल्हे के आदेश पर पीएसआई विजय गराड, एएसआई मुलचंद भांबुरकर, पुलिस हेडकाँस्टेबल सुनील केवतकर, नायब पुलिस सिपाही बलवंत दाभणे, मंगेश लकडे आदि ने की.