अमरावतीविदर्भ

शहर की ७० साल पुरानी इमारतें ढहाने की कार्रवाई शुरु

मनपा (Manpa) प्रशासन के नेतृत्व में गिराई जा रही जर्जर बिल्डिंग

अमरावती हर साल बारिश के मौसम में मनपा प्रशासन द्वारा शहर की पुरानी इमारतों को ढहाने की कार्रवाई की जाती है. इस साल भी इस तरह की कार्रवाई को महानगरपालिका द्वारा अंजाम दिया गया. जिसमें जिन इमारतों को ७० वर्ष पूर्ण हो गए उन इमारतों को ढहाने की कार्रवाई मनपा द्वारा शुरु कर दी गई. मनपा प्रशासन द्वारा शुक्रवार से यह कार्रवाई शुरु की गई. जिसमें मालवीय चौक स्थित मालवीय भवन को जमीनदोस्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी गइ है.

उल्लेखनीय है कि इमारत के मालिक ने ही अपनी जर्जर इमारत को गिराने की कार्रवाई स्वयं शुरु कर दी थी. महानगरपालिका ने इमारत के मालिक प्रल्हाद मालवीय को अनेकोें बार नोटिस जारी करते हुए इमारत को गिराने की कार्रवाई की सूचना दी थी. जिसके बाद इमारत के मालिक ने खुद गुरुवार की देर रात से इमारत को गिराने का कार्य शुरु कर दिया था. शुक्रवार को मनपा प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों की उपस्थिती में इमारत को ढहाने की कार्रवाई की शुरुआत की. मालवीय चौक पर स्थित मालवीय भवन की इस इमारत को ७० वर्ष पूर्ण हो चुके है. इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. किसी भी वक्त इमारत गिर सकती थी. जिसे गिराने की सूचना मालिक को दी गई थी. संबंधित इमारत ५ से ६ फुट ऊंची है और इस इमारत में लगभग १० कमरे है. जी+२ में यह इमारत पंजीकृत होने की वजह से इमारत पर कार्रवाई शुरु कर दी गई.

Related Articles

Back to top button