
अमरावती/ दि.20- शिवसेना उबाठा के राजापेठ चौक स्थित महानगर कार्यालय पर गुरूवार रात ढाई बजे के दौरान पथराव किया गया. यह घटना डेयरी दुकान के सीसीटीवी में दर्ज हुई है. जिसमें 5 लोग कार्यालय पर पत्थर फेंकते दिखाई दे रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक घटना की शिकायत पुलिस को नहीं दी गई. यह जरूर दावा किया गया कि घटना में भूतकाल का राजकीय वैमनस्य एक कारण हो सकता हैं. यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस में शिकायत न करते हुए हमलावरों को शिवसेना के अंदाज में सबक सिखाने की तैयारी भी हो रही है. जिससे आनेवाले दिनों में राडा होने की आशंका सूत्र बता रहे हैं.
* गुडधे का संपर्क नहीं
शिवसेना उबाठा के महानगर कार्यालय पर हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर शिवसेना की भूमिका जानने महानगर प्रमुख पराग गुडधे से संपर्क करने का प्रयत्न किया गया. 6 बार फोन लगाने के बाद भी कोई प्रतिसाद नहीं मिला. अन्य कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर कुछ कहने से साफ मना कर दिया.