अमरावतीमुख्य समाचार

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर राजकमल चौक पर प्रदर्शन

आरक्षण समर्थन समिति ने किया राज्य सरकार का निषेध

अमरावती /दि.31- मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जालना के अंतरवाली सराटी गांव में चल रहे मनोज जरांगे पाटिल के अनशन का समर्थन करते हुए मराठा आरक्षण समर्थन समिति द्वारा आज स्थानीय राजकमल चौराहे पर तीव्र प्रदर्शन किया गया. साथ ही मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अपनाई जा रही ढुलमूल नीति का भी जमकर निषेध किया गया.
इस समय मराठा आरक्षण समर्थन समिति के सदस्यों में बेशरम व धतुरे के पौधे पर सीएम एकनाथ शिंदे व डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के छायाचित्र लगाते हुए दोनों के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. साथ ही मराठा आंदोलक मनोज जरांगे द्वारा शुरु किए गए आंदोलन को अपना समर्थन रहने की बात कही. इस आंदोलन में निखिल देशमुख, रामेश्वर कापसे, प्रवीण वाकोडे, हर्षद ढोणे, प्रेम जवंजाल, प्रफुल डोंगरे, दीपक खांडेकर, रोशन वानखडे, ऋषभ गवली, सतिश वानखडे, सुजल वासनिक, राहुल शिरसाठ, गोलू स्वर्गे, विक्की वानखडे, ऋत्विक तायडे, प्रेम इंगोले, शुभम शिरसाठ, मोहन ठाकरे, पवन वानखडे, ऋषि सोनटक्के, कार्तिक वानखडे, मुकेश पवार, अक्षय गेडाम, उमेश थोरात, प्रवीण जाधव, अक्षय मोहोड, अंकित नवले, भूषण डहाके, प्रसाद तांबट, आकाश तायडे, संकेत नवले ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button