अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्टेट बैंक के सामने प्रदर्शन, मांगे चुनावी चंदा देनेवालों के नाम

इंडिया आघाडी का पहला आंदोलन

अमरावती/दि.11– इंडिया आघाडी के रूप में शिवसेना उबाठा, माकपा, भाकपा, कांग्रेस, राकांपा शरद पवार सभी ने मिलकर स्टेट बैंक के सामने आज दोपहर आंदोलन कर चुनावी चंदा देनेवालों के नामों की घोषणा करने कहा. इंडिया आघाडी का कहना रहा कि वे सिर्फ देश की सबसे बडी अदालत के आदेश के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं. सुको ने चुनावी चंदे देनेवाले लोगों, कंपनियों के नामों का खुलासा करने का निर्देश स्टेट बैंक के चुनावी बाँड को लेकर दे रखा है.

आज के आंदोलन का नेतृत्व राष्ट्रीय कांग्रेस पक्ष सुनील देशमुख, राष्ट्रीय कांग्रेस पक्ष बबलू शेखावत, शिवसेना (उबाठा) सुधीर सूर्यवंशी, शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील खराटे, शिवसेना (उबाठा) पराग गुडधे, राज्य कमिटी सदस्य सुभाष पांडे, जिला सचिव मा.क.प. रमेश सोनुले, भाकपा के तुकाराम भस्मे, अशोक सोनारकर, सुनील मेटकर, माकपा के सुनील देशमुख, राकांपा शरद पवार, गट के जिलाध्यक्ष प्रदीप राउत, शहराध्यक्ष प्रा. हेमंत देशमुख, महेश देशमुख आदि ने किया.

स्टेट बैंक मुंबई के प्रबंध संचालक के नाम विस्तृत निवेदन इस समय दिया गया. जिसमें कहा गया कि बैंक देश के संविधान के प्रति जवाबदेह है. उसे निर्धारित अवधि में संपूर्ण जानकारी सर्वोच्च न्यायालय को और देश की जनता को देनी चाहिए. इससे लोकशाही का स्तंभ मजबूत होगा.

Related Articles

Back to top button