अमरावती

ग्रामपंचायत कर्मचारियों का जिप के सामने प्रदर्शन

समय पर वेतन व वेतन वृध्दी की रखी मांग

अमरावती/दि.26– जिले के ग्राप कर्मचारियों की सेवा जेष्ठता यादी में जिप अमरावती की ओर से तात्पुरता व आक्षेप के लिए प्रसिध्द की गई 22 दिसंबर की चयन यादी में अनेक पात्र कर्मचारियों के साथ अन्याय हुआ है. वही सरकार की ओर से वेतन के लिए वसुली की शर्ते हटाने की मांग को लेकर आज जिप कार्यालय के सामने ग्राप कर्मचारियों व्दारा प्रदर्शन किया गया.

आज किए गए आंदोलन के दौरान जिप कर्मचारियों की मांग रही कि चयन यादी में पात्र कर्मचारियों का नाम न होने से कई पात्र कर्मचारियों पर अन्याय हुआ है. जिसके कारण यह सुची दोबारा जारी करने, नवंबर, दिसंबर के पूर्व वेतन जमा होने में विलंब हो रहा है. ग्राप कर्मचारियों का सरकारी स्तर पर पिछले सभी महिनों का वेतन बिना शर्त तुरंत जमा किया जाने हेतु आदि मांगो को लेकर जिप कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया. इस समय संजय हाडके, गजानन वैद्य, निलकंठ ढोके, रसुल शाह, गोपाल तायसुर, ज्योती शिननारे, रंजिनी बहादुरे, दत्ता केने, रोशन वानखडे, रंजिम मेश्राम, चंद्रकांत वडसकर, निरंजन नकशे, विनोद खडस, अरविंद नाईक आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button