अमरावती/दि.13 – पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र वस्तु व सेवा कर कर्मचारी संगठन द्बारा कल मंगलवार 14 मार्च से राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हडताल शुरु करने का निर्णय लिया गया है. इस हडताल से एक दिन पहले आज जीएसटी कर्मियों ने स्थानीय जीएसटी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ ही सरकार व प्रशासन को अपनी भावनाओं से अवगत कराया. साथ ही जीएसटी आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए कल से शुरु होने वाली अनिश्चितकालीन हडताल के बारे में भी जानकारी दी.
इस समय जीएसटी कर्मियों का कहना रहा कि, कई वर्षों के संघर्ष पश्चात सरकारी कर्मचारियों को पेंशन का लाभ मिला था और पूरा जीवन सरकारी सेवा में बिताने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन एक तरह से बुढापे का सहारा होती है. जिसे नई पेंशन नीति के नाम पर सरकार द्बारा छिनने का प्रयास किया गया है और पुरानी पेंशन के स्थान पर नई पेंशन को जबरन लादा गया है. जिसके दुष्परिणाम दिखाई देने शुरु हो गए है और नई पेंशन योजना के तहत सेवा निवृत्ति पश्चात सरकारी कर्मचारियों को अत्यल्प धनराशि मिलने वाली है. अत: अब सभी सरकारी कर्मचारियों द्बारा पुरानी पेंशन योजना को ही लागू करने की मांग उठाई जा रही है और इस मांग के लिए किए जा रहे आंदोलन में जीएसटी कर्मचारी संगठन भी शामिल है. ज्ञापन सौंपते समय संगठन के अध्यक्ष संजय मंडले व महासचिव अजित भोसले सहित सभी जीएसटी कर्मी उपस्थित थे.