डॉ.बाबासाहब आंबेडकर प्रतिमा की अवमानना का मामला
रिध्दपुर में शांति का माहौल, पुलिस का तगडा बंदोबस्त
* सीआईडी जांच कराने का गांववासियों को आश्वासन
* आज ग्रामपंचायत व्दारा बुध्दविहार में दो सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे
* जल्द ही आरोपियों को पकडने का पुलिस ने किया दावा
चांदूर बाजार/ दि.5- मोर्शी रोड पर स्थित रिध्दपुर गांव में कल 4 मार्च की सुबह डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा की अवमानना करने की बात उजागर होते ही गांव में भारी तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी. कुछ जगह आगजनी की गई. देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस की छावनी में तब्दील हो गया था. गुस्से में आगबबुला हुए गांववासियों को इस मामले की सीआईडी से जांच कराने का आश्वासन देने के साथ ही जल्द ही आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी, ऐसे आश्वासन पर गांव की जनता शांत हुई. फिलहाल रिध्दपुर गांव में शांति का माहौल है. इस परिसर में पुलिस का आज भी तगडा बंदोबस्त दिखाई दिया.
बता दे कि, किसी अज्ञात असामाजिक तत्व व्दारा डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले पर गोबर और किचड लगा दिया था. जिससे गांव में रहने वाले आंबेडकरी समूदाय में काफी गुस्सा भडक गया था. देखते ही देखते डॉ.बाबासाहब आंबेडकर के पुतले के पास महिला व पुरुषों की काफी भीड जमा हो गई. उपस्थित गांववासियों ने इस मामले की जांच और घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए मोर्शी-चांदूर बाजार मार्ग पर चक्का जाम आंदोलन शुरु कर दिया. इतना ही नहीं तो रास्ते पर टायर भी जलाये. तनावपूर्ण स्थिति के साथ ही हालात बेकाबू होने लगे. घटना की खबर लगते ही शिरखेड पुलिस मौके पर पहुंची. हालात पर काबू पाने के लिए चांदूर बाजार, मोर्शी और जिला ग्रामीण पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. इसके अलावा अचलपुर व मोर्शी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी भी गांव में जा पहुंचे. मामला ज्यादा बिगडते देख पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव भी रिध्दपुर जा पहुंचे. हालत पर काबु पाने के लिए जरुरी दिशा निर्देश देते हुए नाराज भीड को समझा बुझाकर शांत किया. 8 दिन के अंदर मामले की तहकीकात करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन देने पर गांववासियों ने चक्का जाम आंदोलन पीछे लिया. इसके बाद डॉ.बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर माल्यार्पण करते हुए पूजन किया. तब जाकर यहां का मामला शांत हुआ. आज भी बुध्द विहार परिसर में पुलिस का बंदोबस्त लगा हुआ है. परंतु यहां की स्थित शांत है.
सीआईडी जांच के लिए आवेदन भेजेंगे
रिध्दपुर में पुलिस का बंदोबस्त लगा हुआ है. यहां फिलहाल शांति कायम है. सीआईडी जांच के लिए लिखित आवेदन वरिष्ठों को भेजने की प्रक्रिया मोर्शी एसडीपीओ व्दारा की जाएगी. फिलहाल हमारी टीम जांच में जुटी है.
– हेमंत कडुकार, थानेदार, शिरखेड
बॉक्स
ग्रामवासियों के बयान लिये जा रहे है
हमारे ओर से इस गुत्थी को सुलझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. गांववासियों के बयान लेना जारी है. विशेष तौर पर बेघर और मानसिक बीमार लोगों को खंगालना जारी है. ग्रामवासियों की सिफारिश के आधार पर प्रशासन को सीआईडी जांच का प्रस्ताव भेजा जाएगा. हमें लगता है कि, पुलिस अधिक परिश्रम कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल रहेगी.
– निलेश पांडे, डीवायएसपी, अमरावती