केंद्रीय सुरक्षा दल भर्ती को लेकर दिल्ली में १२ नवंबर को धरना प्रदर्शन
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर को सौंपा निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – केंद्रीय गृहमंत्रालय अंतर्गत सुरक्षा दलों में ५५ हजार रिक्त पदों के लिए लेखी व शारीरिक परीक्षा ली गई थी. किंतु दो वर्ष बीत जाने के पश्चात भी इस विषय को लेकर किसी प्रकार की हलचल दिखायी नहीं दे रही. भर्ती प्रक्रिया में २४ हजार पद बढाकर प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए ऐसी मांग बेरोजगार युवकों द्वारा की जा रही है. जिसमें अब १२ नवंबर को दिल्ली के राजघाट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय बेरोजगार युवकों द्वारा लिया गया है.
भर्ती प्रक्रिया पूर्ण करने की मांगों को लेकर जिले की पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को निवेदन दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि एसएससी जीडी २०१८ भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं की गई. इस भर्ती के लिए यवकों ने बडी मेहनत की थी और वे यहां तक पहुंचे थे. भर्ती प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए ऐसी मांग पालकमंत्री यशोमति ठाकुर को निवेदन सौंपकर युवा केडेट द्वारा की गई.