
अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – नवजागरण मनीषी व क्रन्तिकारी स्मरण समिति द्वारा आज राजकमल चौक पर यूपी के हाथरस, बुलंदशहर के अलावा महिला व लड़कियों पर होनेवाले अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस समय हाथरस व बुलंदशहर की घटनाओं का निषेध जताया गया. इस प्रदर्शन के दौरान संगठन की ओर से मुख्य मांगे उठाई गई. जिसमें न्यायालयीन प्रक्रिया की गति बढ़ाए, जनता व पुलिस प्रशासन में सीधे तौर पर समन्वय रखना जरूरी, आदर्श व्यक्ति को नेता के रूप में स्वीकार करना चाहिए. शिक्षा का उद्देश्य केवल कुशलता अर्जित करने तक सीमित न रखते हुए एक बेहतर चरित्र निर्माण करने का होना चाहिए, वैज्ञानिक , धर्मनिरपेक्ष व लोकतंत्र शिक्षा रहनी चाहिए. प्रसार माध्यमों द्वारा फैलाई जानेवाली अश्लीलता और नशाखोरी पर कडाई से प्रतिबंध लगाना चाहिए. महिलाओं ने स्वयं के अधिकारों के लिए सड़क पर उतरना चाहिए की मांग की गई. निवेदन सौंपते समय पंकज मोरे, परीक्षित जगताप,सागर कलाने, रोहित देशमुख,सागर यादव, अंकुश जुनघरे, अनंत कोलाद, पवन कालमेघ आदि मौजूद थे.