अमरावती

डेंग्ाू टीके के ट्रायल को अनुमति

देश में ही बन रहा हैं पहला टीका

नागपुर -दि.14 सरकारी संस्थान आईआईएल को डेंगू की रोकथाम के लिए टीके के मानवीय परीक्षण की अनुमति मिल गई हैं. शीघ्र ही डेंगू का टीका विकसित होने के आसार हैं. देश के डेंगू के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए यह महत्वपूर्ण खबर मानी जा रही हैं. आईआईएल के डॉ. के. आनंदकुमार ने एक प्रमुख समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि, कल ही सरकार से इस बारे में मनुष्य ट्रायल की इजाजत मिली हैं. भारत में अब तक डेंगू का टीका नहीं हैं. पशुओं पर टीके का परीक्षण सफल रहा हैं. उन्होेंने यह भी बताया कि, डेंगू के देश भर में 1,93,245 मामले पिछले वर्ष उजागर हुए थे. इसके साथ ही 346 लोगों की डेंगू के कारण मौत हो गई थी. डॉ. कुमार के अनुसार देश के अनेक भागों में पशुओं में बढ रही लम्पी बीमारी की रोकथाम के लिए भी सिर्फ 5 रुपए में टीका उपलब्ध करवाया गया हैं. पहले इस टीके की 2 से 3 लाख खुराक प्रति वर्ष बनाई जा रही थी. अब संख्या 10 से 20 लाख कर दी गई हैं.

Related Articles

Back to top button