राज्य में तेजी से बढ़ रहे डेंग्यु व चिकनगुनिया के मरीज
17 जिलों में उपाय योजनाएं साबित हुई नाकाम
* संक्रामक बीमारियों के प्रकोप से नागरिकों में चिंता
अमरावती/दि.14- संक्रामक रोग प्रतिबंधात्मक उपाय योजना पर अमल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोताही किये जाने के चलते अमरावती शहर व जिले सहित राज्य के 17 जिलों में डेंग्यु व चिकनगुनिया के मरीज बढ़ रहे हैं. इस बार गत वर्ष की तुलना में ज्यादा मरीज पाये जाने के चलते नागरिकों में काफी हद तक चिंता की लहर देखी जा रही है. इस वर्ष जनवरी से अक्तूबर इन दस माह की कालावधि के दौरान डेंग्यु के 4138 व चिकनगुनिया के 625 मरीज समूचे राज्य में पाये गये हैं. यह अपने आप में काफी चिंताजनक स्थिति है.
बता दें कि डेंंग्यु व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को लेकर स्थिति नियंत्रण में रहे, इसके लिये इस बात के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे के समय-समय पर आवश्यक उपाय योजना करने के दिशानिर्देश दिये गये हैं. लेकिन कुछ जिलों ने इन उपाय योजनाओं के अमल को लेकर आवश्यक गंभीरता नहीं दर्शायी है. जिसके चलते करीब 17 जिलों में चिकनगुनिया व डेंग्यु को लेकर स्थिति गंभीर हो रही है, जिनमें अमरावती जिले का भी समावेश है. अमरावती जिले में गत वर्ष 12 माह के दौरान चिकनगुनिया के 31 मरीज पाये गये थे.वहीं जारी वर्ष में 10 माह के दौरान ही 56 मरीज पाये जा चुके हैं और कई संदेहित मरीजों की अभी रिपोर्ट आना बाकी है. यानि चिकनगुनिया संक्रमितों की संख्या और भी अधिक बढ़ सकती है.
मलेरिया, हाथी रोग व जलजन्य रोग के स्वास्थ्य सेवा संचालक कार्यालय के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक इस बार डेंग्यु के सर्वाधिक मरीज कोल्हापुर जिले में बढ़े हैं. जहां पर वर्ष 2021 के दौरान कुल 138 मरीज पाये गये थे. वहीं जारी वर्ष में 10 माह के दौरान 460 मरीज पाये जा चुके हैं. यानि गत वर्ष की तुलना में इस बार 322 मरीज ज्यादा पाये गये. इसके साथ ही पुणे जिले में इस बार 151 मरीज बढ़े हैं. जहां गत वर्ष 385 मरीज पाये गये थे. वहीं इस वर्ष 536 डेंग्यु संंक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा मरीज बढ़ने के मामले में ठाणे जिला तीसरे स्थान पर जहां 146 मरीज बढ़े हैं. ठाणे में वर्ष 2021 में 84 मरीज मिले थे, जिनकी संख्या इस वर्ष 230 रही. इसके अलावा इस वर्ष सिंधुदुर्ग में 80, पालघर में 96, सातारा में 96, अहमदनगर में 38, रायगढ़ में 95, रत्नागिरी में 46, सांगली में 46, अकोला मे ंं 39, औरंगाबाद में 7, वाशिम में 10, मुंबई में 73, कल्याण डोंबिवली में 87, ठाणे मनपा क्षेत्र में 91, सांगली मनपा क्षेत्र में 50, जलगांव मनपा क्षेत्र में 17, अकोला मनपा क्षेत्र में 25 तथा भिवंडी मनपा क्षेत्र में 15 मरीज गत वर्ष की तुलना में बढ़े हैं.
इसके अलावा चिकनगुनिया के सर्वाधिक मरीज सोलापुर व अकोला जिले मेंं बढ़े हैं. गत वर्ष सोलापुर में 10 माह के दौरान केवल पांच मरीज पाये गये थे. वहीं इस वर्ष 10 माह के दौरान 45 मरीज पाये गये हैं. यानि यहां पर गत वर्ष की तुलना में 40 मरीजों की वृद्धि हुई, वहीं अकोला जिले में गत वर्ष केवल 1 मरीज पाया गया था. जहां इस वर्ष यह संख्या 36 पर जा पहुंची है. यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 35 मरीज बढ़े हैं. उधर कोल्हापुर जिले में डेंग्यु के साथ-साथ चिकनगुनिया के मरीज भी बढ़े हैं. गत वर्ष कोल्हापुर में चिकनगुनिया के 40 मरीज पाये गये थे. वहीं इस वर्ष यह संख्या 69 से अधिक हो गई है.
स्वास्थ्य सेवा सहसंचालक कार्यालय में सभी जिलों के मरीजों की संख्या घोषित करने के साथ ही आवश्यक उपाय योजनाओं पर कड़ाई से साथ अमल करने का निर्देश जारी किया है.