रविनगर प्रभाग में बढ़ रहा डेंगू का प्रार्दुभाव
युवा स्वाभिमानी पार्टी मनपा के खिलाफ करेंगी आंदोलन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – पिछले महिने से प्रभाग क्रमांक १७ रविनगर में डेंगू (Dengue) का प्रादुर्भाव बढ़ रहा है. अब तक लगभग २०० डेंगू के मरीज पाए गये है और वे उपचार ले रहे है. जिनकी संख्या १०० से अधिक है. अभी भी परिसर में प्रादुर्भाव बढ़ ही रहा है. प्रभाग में स्वच्छता के प्रश्न को लेकर नागरिको में चिंता व्यक्त की जा रही है. १५ से २० दिनों से परिसर की नालियां साफ नहीं की गई तथा घंटा गाडिय़ां भी ८-८ दिन तक परिसर में नहीं पहुंचती. इससे स्वच्छता का अभाव के कारण प्रादुर्भाव बढ़ रहा है. परिसर में मनपा द्वारा तत्काल सफाई कर्मी की मांग परिसर के नागरिको व स्वाभिमानी पार्टी द्वारा की गई है.
परिसर में कितने ही दिनों से फॉगिंग व छिड़काव नही किया गया. संबंधित सफाई कामगार व ठेकेदार से बार-बार सफाई की मांग किए जाने पर भी परिसर में सफाई नहीं की गई. जिस घर में या परिसर में डेंगू का मरीज मिलने पर उस परिसर में या उस घर में फांगिग व छिड़काव नहीं किया जाता. इसके अलावा परिसर में गाजर घास भी बढ़ रहा है. जिससे मच्छरों का प्रादुर्भाव होता है. अब तक परिसर में २०० से अधिक डेंगू के मरीज पाये गये है और अभी भी प्रादुर्भाव बढ़ ही रहा है. शीघ्र ही परिसर में स्वच्छता व फांगिंग नहीं किया गया है. मनपा के खिलाफ युवा स्वाभिमानी पार्टी व परिसर के नागरिको द्वारा आंदोलन किया जायेगा, ऐसी चेतावनी दी गई है.