अमरावती

धामणगांव में कोरोना के साथ ही अब डेंग्यू का कहर

जलगांव आर्वी से डेंग्यू के १४ मरीज मिले

धामणगांव रेल्वे प्रतिनिधि/दि.२ – तहसील में जहां एक ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ रही है. वहीं अब डेंग्यू की बीमारी भी बडी तेजी से पांव पसार रहीें है. यहां के जलगांव आर्वी गांव में विगत दो-तीनों के भीतर डेंग्यू के १४ मरीज पाये गये. वहीं बीते सप्ताह तिवरा गांव में तीन लोग डेंग्यू संक्रमित पाये गये थे. जिसके चलते समूची तहसील में संक्रामक बीमारियों को लेकर भय का माहौल है. वहीं स्वास्थ्य महकमे में जबर्दस्त खलबली देखी जा रही है. बता दें कि, धामणगांव रेल्वे तहसील में अब तक कोरोना के १२१ संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिसमें से ८ लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना को लेकर किये जा रहे प्रतिबंधात्मक उपायों एवं लोगोें द्वारा बरती जा रही सतर्कता के चलते बारिश के दौरान फैलनेवाली अन्य बीमारियों के संक्रमण का खतरा काफी कम हो गया था. लेकिन अगस्त माह के अंत में मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से यहां पर सर्दी-खांसी व जुकाम सहित वायरल फीवर ने पांव पसारना शुरू कर दिया है. साथ ही तहसील में बडे पैमाने पर डेंग्यू संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. जलगांव आर्वी गांव में पंद्रह दिन पहले एक २५ वर्षीय युवक को डेंग्यू संक्रमित पाये जाने के बाद यवतमाल के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया था. वहीं इस गांव में रहनेवाले काकडे परिवार के तीन बच्चे विगत दिनों डेंग्यू संक्रमित पाये गये. साथ ही साथ गत रोज इस गांव के १० युवक-युवतियां व बच्चे डेंग्यू संक्रमित रहने पर उन पर शहर के निजी अस्पताल में इलाज जारी रहने की जानकारी सामने आयी है. साथ ही पता चला है कि, बीते सप्ताह तिवरा गांव में रहनेवाले तीन लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. डेंग्यू के लगातार बढते संक्रमण की वजह से धामणगांव एवं आसपास के परिसर में संक्रमित बीमारियों का जबर्दस्त खतरा देखा जा रहा है.

एडीस इजिप्त मच्छरों से फैलता है डेंग्यू
बता दें कि, लंबे समय तक एक ही स्थान पर जमा रहनेवाले साफ-सुथरे पानी में एडीस इजिप्त नामक मच्छरों की पैदावार होती है और इन मच्छरों के दंश मारने की वजह से डेंग्यू का संक्रमण फैलता है. ऐसे में अपने रिहायशी परिसर को साफसूथरा रखने एवं घरों के आसपास अधिक दिनों तक पानी जमा नहीं होने देने को लेकर विशेष तौर पर ध्यान दिये जाने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button