अमरावती

डेंग्यू के संक्रमण को नियंत्रण में लाया जाए

भूषण दलाल का जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ –अमरावती में डेंग्यू के संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए हेल्पींग हॅन्ड एनजीओ की ओर से भूषण प्रकाशराव दलाल समाजसेवक ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को निवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र में तथा जिले में डेंग्यू की बीमारी ने विक्राल रूप धारण कर लिया है. अस्पताल हाऊस फुल्ल है. इस गरीबी के समय नागरिको को अस्पताल में अधिक पैसे खर्च करना पड़ रहा है. परंतु स्थानीय स्वराज्य संस्था इस पर कोई उपाय योजना नहीं करती हुई दिखाई दे रही है. शहर में साफ सफाई नहीं नगर नगर में गांव में फवारनी होते हुए दिखाई नहीं दे रही. पानी स्वच्छ करने के लिए ब्लीचिंग पाऊडर नहीं मिलता. साफ सफाई के लिए इतनी बड़ी यंत्रणा होने पर गंदगी का साम्राज्य निर्माण हो गया है. यदि ऐसा ही रहा तो लोग बीमारी से ग्रसित हो जायेंगे. अत: अपन स्थानीय संस्थान यंत्रणा को आदेश देकर डेंग्यू का प्रसार रोकने के लिए स्वच्छता फवारणी तथा स्वास्थ्य सुविधा जैसी उपाय योजना तत्काल करे इसके अलावा डेंग्यू से ग्रस्त मरीजों को शासन जिम्मेदारी लेकर आधा खर्च दे. अत: हम आंदोलन किए बिना नहीं रहेंगे, ऐसा निवेदन भूषण दलाल, अथर्व नागपुरे, भूषण डहाके, अथर्व शालीग्राम, उदय गोरे, भारती गायकवाड, जया धारकर, वैष्णवी ढेगे ने किया है.

Back to top button