अमरावती

तहसील में कोरोना के साथ डेंगू का संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.३ – तहसील में कोरोना के साथ-साथ डेंगू का भी संक्रमण बढता दिखायी दे रहा है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही है. ऐसा आरोप तहसील के नागरिकों द्वारा लगाया गया. तहसील के कारला, भंडारा, कुरखेड, शिरजगांव सहित इन गांवों में सर्दी,बुखार, खांसी के मरीज निरतंर बढ रहे है. तथा अस्वच्छता के कारण डेंगू के भी मरीज पाए जा रहे है. नागरिकों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते उपाय योजना नहीं की जा रही है. तहसील में उपाय योजना की जाए ऐसी मांग जागृत नागरिकों द्वारा की गई.

  • नागरिकों ने जवाबदारी समझनी चाहिए

स्वास्थ्य विभाग के पास दो रिपोर्ट आयी थी. जिसमें दोनो ही मरीज ठीक हो गए. मच्छरों का प्रादुर्भाव बढने की वजह से व स्वच्छता की ओर अनदेखी करने की वजह से संक्रमण बढ रहा है. इसमें नागरिकों ने भी जवाबदारी समझकर परिसर स्वच्छ रखना चाहिए. फिलहाल डेंगू का कोई मरीज क्षेत्र में नहीं पाया गया.
-डोंगरे, तहसील वैद्यकीय अधिकारी

Related Articles

Back to top button